होम / World Athletics Championships : नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, मुख्यमंत्री योगी ने कहा “आज सातवें आसमान पर है भारत के लोगों का गर्व

World Athletics Championships : नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, मुख्यमंत्री योगी ने कहा “आज सातवें आसमान पर है भारत के लोगों का गर्व

• LAST UPDATED : August 28, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) World Athletics Championships : भारत के ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचा है। उनके पदक जीतते ही देश में खुशी का माहौल है।

नीरज ने 88.17 मीटर भाला फेंक कर विश्व विजेता बन गए। नीरज विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बने है।

नीरज चोपड़ा के इस जीत के बार उन्होंने अभिनव बिंद्रा को भी पीछे छोड़ दिया है। नीरज के इस जीत पर उनके घर और पूरे देश में खुसी का माहौल है।

23 साल उम्र में जीता था पहला गोल्ड

इस जीत के बाद नीरज ने बताया कि वो अपना वजन कम करने के लिए खेलना शुरू कई थे। हरियाणा के एक गांव से भारतीय खेलों के सबसे बड़े सितारों में नाम दर्ज कराने तक का सफर इतना गौरवमयी रहा है कि हर कदम पर एक नई विजयगाथा वह लिखते चल रहे है।

नीरज चोपड़ा ने दो साल पहले टोक्यो में ओलंपिक ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत की झोली में पहला गोल्ड डाला था। महज 23 साल उम्र में नीरज महान निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह दूसरे भारतीय बने।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि “विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 पुरुष जेवलिन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर भारतीय “गोल्डन बॉय” नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई। इस स्वर्णिम उपलब्धि के साथ आपने माँ भारती को वैश्विक मंच पर ऊँचा उठाने का अद्वितीय कार्य किया है। के लिए शुभकामनाएँ भविष्य!”

सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई

बधाई हो नीरज_चोपड़ा World Athletics Championships में आपके अभूतपूर्व 88.17-मीटर थ्रो के कारण, आप डायमंड लीग ट्रॉफी, विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण और ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। आपकी उपलब्धियाँ पूरे देश की भावना को ऊपर उठाती हैं। प्रत्येक भारतीय गर्व और प्रेरणा से सातवें आसमान पर है। जय हिन्द!

Also Read – Sawan Somwar 2023 : आज सावन का आखिरी सोमवार, काशी विश्वनाथ मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox