India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक बादलों और धूप के बीच का यह सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं तो कहीं-कहीं हल्की बौछार पड़ने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार ज्यादातर क्षेत्रों में रोजाना बौछारें दर्ज की जा रही है। अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रह सकता है। देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश का तीव्र से अति तीव्र दौर होने की आशंका है।
Uttarakhand Weather
उत्तराखंड में आज गरज चमक के साथ तीव्र से अति तीव्र बौछारों और बारिश की आशंका बनी हुई है। अगले 5 दिनों तक ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। खासकर देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल आदि क्षेत्रों में बारिश के आसार अधिक हैं।