India News UP (इंडिया न्यूज़), Yogi Govt: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा एक्शन सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बलिया जिले से अवैध वसूली का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है और एएसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है। इस बड़े छापेमारी की तैयारी पुलिस टीम कुछ समय पहले से कर रही थी, पक्की खबर पाते ही एक्शन लिया गया। बता दें कि यह खुलासा तब हुआ जब वाराणसी के एडीजी और आजमगढ़ के डीआईजी ने नियुक्त टीम के साथ छापेमारी की। देखा जाए तो योगी सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है और मिशन मोड में आ गई है।
Read More: Indal Rawat Arrested: करोड़ों की ठगी! पूर्व सपा विधायक हुए गुरफ्तार
जानकारी के मुताबिक इस मामले में योगी सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी के दौरान कुल 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं, जिनमें से 2 पुलिसकर्मी और 16 दलाल गिरफ्तार भी हुए हैं, पर इसी बीच 3 पुलिसकर्मी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। जांच के दौरान यह पता चला कि बिहार के बक्सर से आ रहे ट्रक से अवैध वसूली की जा रही थी, जिसमें हर दिन लगभग 5 लाख रुपये का अवैध कारोबार हो रहा था। इस बड़ी छापेमारी के बाद के बाद योगी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले ने पूरे बलिया जिले में हड़कंप मचा दिया है।
Read More: UP Police: अयोध्या के विकास प्राधिकरण सचिव पर युवक ने तानी बंदूक, हुआ गिरफ्तार