India News (इंडिया न्यूज़), लखनऊ, Zafaryab Jilani Passed Away: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का आज यानि बुधवार 17 मई को निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। निशांतगंज हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। यहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनको अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद केस के लिए जाना जाता है। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक रहकर बाबरी मस्जिद की लंबी लड़ाई लड़ते रहे।
अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वक़ील ज़फ़रयाब जिलानी का लखनऊ में निधन हुआ। ज़फ़रयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर रहे। इसके अलावा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे। वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/P37j094hF7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2023
मई 2021 की बात है। जब जफरयाब जिलानी को सिर में गंभीर चोट लगने के बाद उन्हें उसी दिन रात आठ बजे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल आइसीयू में रखकर इलाज शुरू किया गया था। न्यूरो विभाग के डाक्टरों के मुताबिक प्रारंभिक जांच व सीटी स्कैन में पता चला कि उनके ब्रेन के अगले हिस्से में खून का थक्का जमा हुआ था। जिसकी सफल सर्जरी करके उसे हटाया गया। हालांकि उसके बाद कुछ समय के लिए वह स्वस्थ थे।
बता दें कि उन्होंने अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्ष की बात सुप्रीम कोर्ट में रखी थी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जफरयाब जिलानी को बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का अध्यक्ष भी बनाया गया था। लेकिन पिछले करीब दो सालों तक बीमार रहने के बाद बुधवार को उन्होंने लखनऊ में आखिरी सांस ली। उनके निधन पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दुख जताया है। हालांकि सूत्रों की मानें तो बीते दिनों दो बार और उनकी तबीयत खराब हुई थी।