Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशTehri: टिहरी बांध से प्रभावित ग्रामीणों को मिली बड़ी रहत, कोर्ट ने...

Tehri: टिहरी बांध से प्रभावित ग्रामीणों को मिली बड़ी रहत, कोर्ट ने दोषमुक्त कर किया बाइज्जत बरी

- Advertisement -
Tehri
इंडिया न्यूज, टिहरी (Uttarakhand) । टिहरी बांध से प्रभावित 16 ग्रामीणों को अब बड़ी रहत मिल गई है। बांध से प्रभावित होकर धरना करने वाले 16 ग्रामीणों को जिला न्यायालय द्वारा दोषमुक्त कर बाइज्जत बरी कर दिया गया है। शान्तिपूर्ण धरना दे रहे इन 16 ग्रामीणों के मामले में अब जिला न्यायालय ने अब अपना फैसला सुना दिया है। यह फैसला निशा देवी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा सुनाया गया है। फैसले के बाद ग्रामीणों ने राहत की साँस ली है।
यह था मामला 

दरअसल मामला 2015 का है जब टिहरी बांध से प्रभावित नंदगांव के ग्रामीण विस्थापन की मांग कर रहे थे। अपनी मांग को लेकर यह ग्रामीण पुनर्वास निदेशालय कार्यालय नई टिहरी के बाहर शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हुए थे। मगर ग्रामीणों के शांतिपुर धरने से तंग आकर पुनर्वास विभाग ने इन सभी 16 ग्रामीणों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करा दिया था। तब से ही इस मामले को लेकर सुनवाई चल रही थी। कई परिक्षण और पक्ष विपक्ष की कानूनी दलीलों के बाद यह फैसला लिया गया है। कोर्ट के फैसले के अनुसार 16 ग्रामीणों सहित बीजेपी के नेता खेम सिंह चौहान,पदम सिंह एवं सोहन सिंह राणा सहित अन्य ग्रामीण अब दोषमुक्त हैं।

यह भी पढ़ें: Rape Victim: पड़ोसी ने 11 साल के बच्चे के साथ किया दुष्कर्म, गाला घोंटकर की हत्या 

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular