Wednesday, July 3, 2024
HomeBiharPM मोदी का धन्यवाद....मुझे फोन नहीं किया, जानें कर्पूरी ठाकुर को लेकर...

PM मोदी का धन्यवाद….मुझे फोन नहीं किया, जानें कर्पूरी ठाकुर को लेकर CM नीतीश ने क्या कहा

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Karpoori Thakur : पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जेडीयू तरफ से जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जन्म जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए। इस समारोह को संबोधित करते हुए इशारों में पीएम मोदी को बड़ी बात कह दी।

हम लंबे अरसे से मांग कर रहे थे : CM नीतीश

CM नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे फोन नहीं किया, लेकिन रामनाथ ठाकुर को फोन किए। मैं फिर भी पीएम को बधाई देता हूं। यह खुशी की बात है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया। 2007 से 2023 तक प्रत्येक वर्ष केन्द्र की कांग्रेस सरकार एवं वर्तमान सरकार से अनुरोध किया गया और हम लंबे अरसे से मांग कर रहे थे।

नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर हमला बोलते हए कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन जब वो चले गये तो हमने किया। मंत्री बनाया और राज्यसभा भेजा। बहुत से लोग अपने परिवार का ही विस्तार करते हैं। हमने भी कर्पूरी ठाकुर से सीख लेकर अपने परिवार को आगे नहीं बढ़ाया। नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी भी कर्पूरी ठाकुर ने लागू की थी। हमने शराबबंदी भी लागू की।

ALSO READ:-

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular