Monday, July 8, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबहन के मोबाइल पर मैसेज आया, पुलिस को सूचना दी तो मिलेगी...

बहन के मोबाइल पर मैसेज आया, पुलिस को सूचना दी तो मिलेगी लाश

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ :

लखनऊ के माल इलाके में प्रेमी ने प्रेमिका को शॉपिंग कराने के लिए खुद के अपहरण की कहानी रच एक लाख की फिरौती मांगी।साथ ही बहन के मोबाइल पर वीडियो भेजा। साथ ही मैसेज किया कि अगर पुलिस को सूचना दी उसकी लाश मिलेगी। जांच में जुटी पुलिस ने दोनों को पकड़कर मामले का पदार्फाश कर दिया।

तिलक समारोह से हो गया था गायब

रनीपारा गांव निवासी किसान भइयालाल का बेटा आशीष रावत (30) बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे सरसंडा गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसे कई बार कॉल की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस बीच युवक की बहन शिवानी के मोबाइल पर कई वीडियो आए, जिसमें आशीष रस्सियों से बंधा हुआ था। फिरौती के लिए परिजनों से एक लाख रुपये की मांग की गई। साथ ही मेसेज था कि पुलिस को सूचना दी तो आशीष जिंदा नहीं मिलेगा। इससे पूरा परिवार सहम गया।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी से मिलने के बाद स्मृति ईरानी ने अमेठी में लगाई चौपाल

पिता ने हिम्मत दिखाकर पुलिस को दी सूचना

भइयालाल ने हिम्मत दिखाते हुए सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी। आला अफसरों के निर्देश के बाद सर्विलांस सेल सहित स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई। कई घंटे की पड़ताल के बाद आशीष के मोबाइल की लोकेशन रामपुर मजरा मसीढ़ा रतन गांव में मिली। लोकेशन को ट्रेस करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां आशीष और उसकी प्रेमिका मुन्नी थी।

किडनैपरों के बारे में पूछे प्रेमी युगल के हाथपांव

पुलिस ने किडनैपरों के बारे में पूछा तो आशीष के हाथपांव फूल गए। पूछताछ में उसने बताया कि प्रेमिका को घुमाने व खरीददारी के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसीलिए खुद के अपहरण की कहानी रची थी। घटना का खुलासा करने में एसओ, प्रभारी सर्विलांस सेल अनूप, मुख्य आरक्षी सर्विलांस रामनरेश कनौजिया, आरक्षी जयबहादुर राय, धर्मेंद्र कुमार पटेल, धीरेंद्र मौर्या व आरक्षी बबीता कुमारी ने अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ेंः अधेड़ को डंडों से पीट-पीटकर मार डाला, वारदात के आरोपी फरार 

Connect With Us : Twitter Facebook

 

SHARE
Ajay Dubey
Ajay Dubey
India News Senior Sub Editor. Danik jagran & Amarujala as a City & Crime Reporter 15 Years.
RELATED ARTICLES

Most Popular