Friday, July 5, 2024
HomeLatest NewsBallia 'Balidan Diwas' : जिलेवासियों ने दी शहीद स्मारक पर क्रांति सपूतों...

Ballia ‘Balidan Diwas’ : जिलेवासियों ने दी शहीद स्मारक पर क्रांति सपूतों को श्रद्धांजलि

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Amit Kumar, Baliya : यूपी के बलिया में क्रांतिकारियों ने बैरिया थाना पर 18 अगस्त 1942 को अंग्रेजो का जैक उताकर तिरंगा फहराने के दौरान 20 लोग शहीद हो गए थे। जिसके बाद हर साल यहाँ सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है।

कई राजनैतिक लोगों ने की श्रद्धांजलि अर्पित

परंपरा के मुताबिक सबसे पहले थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने शहीद स्मारक पर परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना की और  शहीद स्मारक पर चादर चढ़ाई तथा हवन करने के साथ ही पुष्प भी अर्पित किए। जिसके बाद जिले वासियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त बैरिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि मनटन वर्मा समेत तमाम राजनैतिक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

दर्जनों लोगों ने किया रक्तदान 

इस अवसर पर शहीद स्मारक बैरिया के बगल में स्थित बाबा लक्ष्मण दास द्वारा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया परिसर में डॉक्टर ब्रह्म प्रकाश सिंह द्वारा रक्तदान का शिविर लगया गया। जिसमे कई दर्जन लोगों ने रक्तदान किया।

बलिदानियों की स्मृति को जिंदा रखने के लिए बनाया गया स्मार्क

आपको बता दें कि 18 अगस्त 1942 को लगभग 25 हजार क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बैरिया थाना पर हमला बोल दिया था। इस दौरान थाने पर तैनात ब्रिटिश पुलिस ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। उस समय मौजूद भीड़ भी ईंट-पत्थर चलाने लगी और बैरिया थाने पर अपना तिरंगा लहराया। जिसमे 20 लोग शहीद हो गए थे। जिसके बाद 18 अगस्त 1952 को बलिदानियों की स्मृति को जिंदा रखने के लिए स्मार्क बनाया गया और हर साल 18 अगस्त को यहाँ बड़ा उत्सव मनाया जाता है। जिसमे सबसे पहले बैरिया थानाध्यक्ष परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करते है। जिसके बाद तमाम राजनीतिक लोग इस स्मार्क पर पुष्प अर्पित करते व श्रद्धांजलि देते हैं।

Read more: Ballia Balidan Diwas: आज के ही दिन बलिया जिले को मिली थी अंग्रेजी हुकुमत से आजादी, 1942 की वो लड़ाई जिसे इतिहास के पन्नों में……

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular