Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशलड़के-लड़कियों का वीडियो वायरल करने पर तीन सिपाही निलंबित

लड़के-लड़कियों का वीडियो वायरल करने पर तीन सिपाही निलंबित

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, आगरा (Three Constables Suspended in Up ) : आगरा पुलिस ने एक कैफे में लड़के-लड़कियों को एक केबिल में आपित्तजनक हालत में देख उसका वीडियो बना लिया। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस मामले में मुख्य आरक्षी व दो सिपाहियों को निलंबित कर सीओ को जांच सौंपी है।

एक सप्ताह पुराना है मामला

Three Constables Suspended

वायरल वीडियो करीब एक सप्ताह पुराना है। संजय प्लेस में दो कैफों पर पुलिस पहुंची थी। इनमें काफी कैफे हाउस और फ्रेंड्स जोन कैफे शामिल है। सिपाही काफी कैफे हाउस के बेसमेंट पहुंचे थे। यहां पर केबिन बने हुए थे। तीन केबिन में युवक और युवतियां मिले थे। सभी आपत्तिजनक स्थिति हालत में थे।

उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सिपाही जब पहुंचे तो कोई मोबाइल से वीडियो भी बना रहा था। पुलिस की जांच में पता चला था कि कैफे केबिन घंटे के हिसाब से दिए जाते थे। फ्रेंड्स जोन कैफे में भी गड़बड़ी मिली थी। दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर कैफे बंद करा दिया।

युवक-युवतियों की पहचान उजागर होने पर एसपी ने की कार्रवाई

पुलिसकर्मी किसी अधिकारी और महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी में नहीं पहुंचे थे। वीडियो बनाया गया। यह वायरल भी हो गया। इससे युवक और युवतियों की पहचान भी उजागर हो गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मामला संज्ञान में आने पर मुख्य आरक्षी रंजीत, आरक्षी सौरभ कुमार और दो पहिया पीआरवी के सिपाही ज्ञानेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया। सीओ हरीपर्वत व एएसपी सत्य नरायन ने प्रारंभिक जांच के बाद रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़ेंः कारगिल पार्क का 15 अगस्त को लोकार्पण, संगीतमय माहौल में करेंगे वॉक

यह भी पढ़ेंः बेकाकू कार-बाइक भिड़ंत में दो की मौत

यह भी पढ़ेंः यमुना नदी में उफान से बाढ़ का खतरा बढ़ा, बाढ़ चौकियों को अलर्ट

यह भी पढ़ेंः इटावा में घर-घर बांटा जा रहा उल्टा तिरंगा : अखिलेश यादव

यह भी पढ़ेंः  बेकाबू बस-ऑटो में भिड़ंत से एक महिला की मौत, तीन की हालत नाजुक

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

 

SHARE
Ajay Dubey
Ajay Dubey
India News Senior Sub Editor. Danik jagran & Amarujala as a City & Crime Reporter 15 Years.
RELATED ARTICLES

Most Popular