Wednesday, July 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसेप्टिक टैंक में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

सेप्टिक टैंक में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, कानपुर (Uttar Pradesh)। कानपुर में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ। बर्रा के मालवीय नगर में रविवार दोपहर एक निर्माणाधीन के सेप्टिक टैंक में उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मालवीय नगर में कुशल गुप्ता अपने मकान का निर्माण करवा रहे हैं।

टैंक के भीतर ही बेजान हो गए तीनों मजदूर

एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि मकान में एक सेप्टिक टैंक बना हुआ है। जिसमें कुछ काम करने के लिए रविवार को शिवा तिवारी (25), अंकित पाल (28) और अमित कुमार (26) घुसे थे। अचानक से उनका दम घुटने लगा। तीनो टैंक के भीतर ही बेजान हो गए। वहां पर मौजूद लोगों ने तीनों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने एक-एक कर तीनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः We Women Want : पैरालंपिक एथलीट दीपा मलिक की कहानी भरेगी महिलाओं में जोश

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular