India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather, Arun chaturvedi, लखनऊ: मानसून इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर ज्यादा सक्रिय है जिसकी वजह से पश्चिम उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। वही पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी तक जोरदार बारिश का इंतजार है। शनिवार को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6 मिली मीटर के सापेक्ष 4.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि 27% कम है वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.7 मिली मीटर के सापेक्ष 10 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 51% अधिक है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में 12, बाराबंकी में 11, चित्रकूट में 34, कानपुर देहात में 10, लखनऊ में 22, औरैया में 28, बदायूं में 13, बिजनौर में 22, एटा में 16, इटावा में 14, फिरोजाबाद में 13 गाजियाबाद में 15, हमीरपुर में 41, जालौन में 12, झांसी में 16, महोबा में 20, मेरठ में 12 मुजफ्फरनगर में 16 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।
गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर एवं आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। जिसकी वजह से कुछ इलाकों में जोरदार बारिश जारी है। रविवार को भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कहीं हल्की व कहीं भारी बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में बिजली कड़कने की भी संभावना है। बारिश का यह सिलसिला आगामी 7 दिनों तक जारी रहेगा।