India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रदेश का तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। दोपहर के समय यहां लू ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। लोगों को यहां बढ़ते तापमान का कहर लगातार झेलना पड़ रहा है। अभी से ही प्रदेश के प्रयागराज में पारा 44.9 डिग्री से ऊपर चला गया है। वाराणसी में भी तापमान 43 डिग्री से ऊपर है। मौसम विभाग ने गर्मी को देखते हुए लोगों से दोपहर के समय वाहर न निकलने की अपील की है।
सुल्तानपुर में पारा 43 डिग्री, आगरा में 44 डिग्री, प्रयागराज में पारा 44.9, वाराणसी में भी तापमान 43 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विज्ञान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार यूपी में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान 21 से 28 डिग्री से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।
मौसम विभाग ने यूपी में लोगों से अपील की है कि वो दोपहर के समय घर से कम वाहर निकले नहीं तो लू लग सकती है। सुबह से ही तेज धूप दिन के तापमना में इजाफा कर दे रही है। मौसम विभाग की माने तो अभी यूपी में कुछ दिनों तक बारिश के कोई असार नहीं है।