India News (इंडिया न्यूज),UP Weather Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने बांदा, चित्रकूट समेत प्रदेश के 17 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन दिन तेज गर्मी के साथ लू भी चलने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार के मुताबिक बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी और ललितपुर इसके अलावा और आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक लू चलने का अनुमान है। लू का सबसे ज्यादा प्रभाव 20 से 22 मई के बीच प्रदेश के दक्षिण हिस्से में ज्यादा देखने को मिल सकता है।
तो नहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक तो ऐसा लग रहा है कि कोहीम यू चलेगी तो कहीं मौसम शीत बना रहेगा तो कहीं बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 22 मई से बूंदाबांदी और बारिश का दौर भी शुरू हो रहा है। जिसके 26 मई तक जारी रहने क की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन कहते हैं, मई के अंत और जून की शुरुआत का यह वो समय होता है जब सूर्य की किरणें धरती पर सीधे आती हैं। 22 मई से बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा। 24 मई को पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं। 26 मई तक ये दौर बने रहने के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों ने मानसून को लेकर संभावना जताई है कि यह इस बार चार जून को देश में दस्तक दे सकता है। सबसे पहले केरल से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद धीरे-धीरे ये उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा। जून के आखिरी हफ्ते तक दिल्ली एनसीआर समेत पूरे यूपी में मानसून आ सकता है।
Gorakhpur News: अखिलेश यादव का आज गोरखपुर दौरा, हरिशंकर तिवारी को देंगे श्रद्धांजलि