India News (इंडिया न्यूज़), 2000 Rs Notes Exchange: शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद 2 हजार रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की गई। जिसके बाद आज यानी 23 मई से बैंकों में नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में भी लोग 2 हजार के नोट जमा कराने बैंक पहुंचे। लेकिन इस दौरान बैंकों में भीड़ न के बराबर थी।
बैंक में पैसा बदलनें के लिए भीड़ न होनें पर बैंक अधिकारियों ने कहा कि इस बार नोट बदलने के लिए अधिक टाइम मिलने के कारण लोगों में कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई हैं। यही कारण है कि पहले दिन कुछ ही ग्राहक नोट बदलने बैंक पहुंचे।
बताते चलें कि इस बार एक बार में ज्यादा से ज्यादा 20 हजार तक ही बदले जा सकते हैं। इसकी प्रक्रिया आज यानी 23 मई से शुरू हुई है। जो कि 30 सितंबर 2023 तक चलेगी।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: कांग्रेस नेता का चंपावत दौरा, प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल शाह ने कहा- अनुसूचित व दलित वर्ग…