India News (इंडिया न्यूज़), Agra Accident: उत्तर प्रदेश! आगरा के दयाल बाग इलाके में पुलिस के अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पथराव की घटना सामने आई। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया।
सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर घुसपैठियों ने हमला कर दिया। इस घटना में काफी लोग घायल हुए। पुलिस को हमलावरों पर काबू पाने के लिए गिरफ्तारियों का भी सहारा लेना पड़ा। घटना के बाद इलाके और पुलिस कैंप में तनाव व्याप्त है। घटना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग सत्संग पीठ की है, जहां सत्संगियों ने सरकारी परिसर पर कब्जा कर लिया था और आज तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और आज भी पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हस्तक्षेप किया, लेकिन जैसे ही पुलिस और प्रशासन की टीम जब सत्संगी पहुंचे और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कई अधिकारी और कुछ पत्रकार घायल हो गये। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया।
#WATCH | Uttar Pradesh: An incident of stone pelting came to light during an anti-encroachment operation by the police in the Dayal Bagh area of Agra. (24.09) pic.twitter.com/ugRTazfFpA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2023
डीसीपी आगरा, सूरज राय का कहना है, “राजस्व विभाग ने अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा था, जिसके लिए पुलिस पहुंची थी। कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने लोगों से बात करने की कोशिश की और हमने उन्हें रोका… स्थिति मौके पर स्थिति नियंत्रण में है।”
राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की ज़मीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफ़ियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं।… pic.twitter.com/G9QXfCoNWF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2023
वहीं अखिलेश यादव ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- राधास्वामी मत के माननेवाले सम्पूर्ण विश्व में अपने अध्यात्म, प्रेम, करूणा और सत्संग के लिए अनुकरणीय हैं। दयालबाग सदैव से आस्था, सौहार्द, सेवा और शिक्षा का प्रतीक रहा है। दयालबाग की ज़मीन पर अब सत्ताधारी और पुलिस-प्रशासन मिलकर भाजपाई भू-माफ़ियों की स्वार्थ सिद्धि में लग गये हैं। ये सत्संग की महान भारतीय परम्परा पर घातक प्रहार है, जिसका आस्थावान और शांतिप्रिय राधास्वामी मतावलंबी पुरज़ोर तरीक़े से विरोध कर रहे हैं। इस अन्याय के विरोध में समाजवादी पार्टी राधास्वामी सत्संग के साथ खड़ी है और दयालबाग को बचाने की मुहिम में हर तरह से साथ है। भाजपा का धर्म-विरोधी बुलडोज़र जनता नहीं सहेगी।
Also Read: UP Accident: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा! यात्रा में गए दो किशोर गंगा स्नान करते समय डूबे