Akhilesh Yadav Convoy Accident: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिला में शुक्रवार को एक हादसा हो गया। हरदोई में अखिलेश यादव के काफिले की चार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। फ़िलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। इस हादसे में सपा अध्यक्ष बाल-बाल बच गए हैं, वह सुरक्षित हैं। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव शुक्रवार दोपहर हरपालपुर के बैठापुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मल्लावा बिलग्राम के खेमीपुर गांव के समीप सड़क पर हादसा हो गया। मौके पर मौजूद लोगो ने इस हादसे का वीडियो बना लिया। जिसमें साफ दिखा रहा है कि अखिलेश की काफिले की चार गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए है। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है।
एसएसपी अनिल कुमार ने बताया कि सड़क पर अचानक सामने से कुछ आ गया था। इस वजह से अखिलेश के पीछे चल रही गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रैक लगाई। जिसके बाद पीछे से आ रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती चली गई। हालांकि, इस हादसे में सपा मुखिया अखिलेश यादव की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। फ़िलहाल किसी को गंभीर चोट लगने की खबर नहीं है।