India News UP (इंडिया न्यूज़),Aligarh Crime: अलीगढ़ के विजयगढ़ थाना इलाके के कस्बा स्थित मुख्य बाजार में श्री कृष्णा ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आये बदमाश ने करीब 4 लाख रुपये के आभूषण पार कर दिए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के लाइव वीडियो के साथ इलाका पुलिस से शिकायत की है। इलाका पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ इलाका स्थित कस्बा निवासी संजय की श्री कृष्णा ज्वेलर्स के नाम से क्षेत्र में दुकान है। संजय ने हर रोज की तरह गुरुवार को भी अपनी दुकान समय अनुसार खोली। जिसकी दुकान पर एक युवक ग्राहक बनकर आया और उसने संजय से कुछ आभूषण दिखाने के लिए कहा। देखते ही देखते उक्त युवक ने कुछ आभूषण रखी डिब्बी नजरों से बचाते हुए अपनी पॉकेट में रुमाल की आड़ में रख ली और ₹500 एडवांस देकर कोई आर्डर देकर दुकान से चला गया। बाद में संजय को पता चला कि उसकी दुकान की तिजोरी में रखें कुछ आभूषण की डिब्बी गायब है। जिसकी कीमत करीब चार लाख रुपए बताई गई है।
सीसीटीवी फुटेज देखकर पता चला कि वह कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि बदमाश था। जो कि ग्राहक बनकर आया था और उसके साथ एक अन्य युवक बाइक पर दुकान के बाहर खड़ा हुआ था। घटना को अंजाम देकर अज्ञात दोनों ही बदमाश युवक मौके से फरार हो गए। घटना की शिकायत सीसीटीवी वीडियो के साथ इलाका पुलिस से दुकानदार स्वामी ने की है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…