Aligarh News– गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत-माता के चित्र पर पुष्पार्पित करने और राष्ट्रगान में शामिल न होने वाले शिक्षक हसमुद्दीन को स्कुल से निलंबित कर दिया गया है। जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी। ये मामला इस वक्त शिक्षा विभाग में चर्चा बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत-माता के चित्र पर पुष्पार्पित करने से इंकार करने वाले शिक्षक हसमुद्दीन को निलंबित कर दिया गया है। बता दें, वीडियों में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय के टीचर हसमुद्दीन भारत माता के चित्र पर पुष्प-अर्चन करने से इंकार करते हुए दिखाई देते हैं।
इस बात पर प्रधानाध्यापक और ग्रामवासियों से शिक्षक की बहस भी होती है। प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने के आरोप में बीएसए सतेंद्र कुमार ने टीचर हसमुद्दीन को निलंबित कर दिया। बता दें, जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये प्रकरण पर शिक्षा विभाग में अलग-अलग बयान आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- UP Politics : राजस्थान में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- “सनातन ही भारत का राष्ट्रीय धर्म”