India News(इंडिया न्यूज़),सुशील कुमार,Amanmani Tripathi: तकरीबन 19 साल बाद मिली राहत, मधुमिता हत्या काण्ड मामले में 2003 से बंद सजा काट रहे अमर मणि और उनकी पत्नी मधुमणि जेल में बंद थी, और कुछ सालो से बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती होकर प्राइवेट के कमरा नम्बर 16 में इलाज करा रहे है, जिन्हें आज कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, और दोनों रिहाई का आदेश देकर इन्हें रिहा कर दिया गया है |
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में पिछले कई सालो से अमर मणि और उनकी पत्नी इलाज करा रहे थे, और आज उन्हें रिहा कर दिया गया है। रिहाई का परवाना लेकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर 16 में पहुंचे। जेलर एके कुशवाहा तमाम औपचारिकताएं और अमरमणि के साथ मधुमणि के हस्ताक्षर के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर गणेश कुमार को डॉक्यूमेंट की कॉपी सौंप दिया। इस बारे में मीडिया से बात करते हुए जेलर एके कुशवाहा ने कहा, कि ज्यूडिशल कस्टडी से अमर मणि दंपत्ति को मुक्त कर दिया गया है ।
#WATCH | Gorakhpur, Uttar Pradesh | Amanmani Tripathi, son of former UP minister Amarmani Tripathi says, "This is a blessing of the Almighty. For 20 years, we have been waiting for this, for our parents. Today, that hour has come. My family and I are all very happy. Everyone is… https://t.co/4mHNfypCTo pic.twitter.com/n9aGXhX3no
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 25, 2023
इस दौरान बीआरडी पहुचे अमर मणि के बेटे अमन मणि ने इंडिया न्यूज़ से बात करते हुए कहा, कि मुझे आज बहुत खशी है, मई बहुत खुश हु और हर बेटे को होना चाहिए, मेरे माँ बाप आज एक लम्बी सजा काट कर जेल से बाहर आये है, मुझे न्यापालिका पर पूरा भरोसा था। आज न्यायलय ने अपना फैसला सूना कर नया दिया है। फिलहाल अभी ये लोग इलाज करा रहे है, क्योकि इनकी तबियत ठीक नहीं है।
इस कारण अब इन्हें आगे हाई चिकित्सा व्यवस्था के लिए आगे ले जाया जाएगा। क्योकि अभी तक सुरक्षा के बीच बीआरडी में इलाज चल रहा था, लेकिन अब इन्हें रिहाई मिल गई है। तो अच्छे से इनका इलाज करवाया जायेगा। जिसको लेकर हमारे इंडिया न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए अमन मणि ने पूछे गए इंडिया न्यूज़ के सवाल पर की अब आगे के राजनीती कैरियर को कैसे देख रहे है, इसको लेकर अमन मणि ने कहा, कि अभी हमारा काम उन्हें सही करना है, फिर आगे जैसे होगा उसे किया जाएगा |
Lucknow News: भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ आयुष्मान भारत कार्यक्रम किया शुरू