इंडिया न्यूज: (Changes in Amit Shah’s program) अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर फेर बदल किया गया है। अब 30 मार्च को हरिद्वार पहुंचेंगे अमित शाह। साथ ही आयोजित कार्यक्रम में 670 एमपैक्स के कंप्यूटरीकरण की शुरुआत करेंगे।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरे को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। बता दें, पहले अमित शाह 31 मार्च को हरिद्वार आने वाले थे, लेकिन अब वह 30 मार्च को ही पहुंचेंगे। जिसके बाद वह हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में 670 एमपैक्स के कंप्यूटरीकरण की शुरुआत करेंगे।
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कल यूकेसीडीपी निदेशालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने बताया कि 31 मार्च को होने वाला अमित शाह का हरिद्वार दौरा अब 30 मार्च को होगा। इस दौरान वह ऋषिकुल मैदान सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे। जिसके बाद धन सिंह रावत ने कहा प्रदेशभर की 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। जिनकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री ऑनलाइन करेंगे।
वहीं, इस योजना के शुरू होने से प्रदेशभर के किसानों को एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंगी। जिसको लेकर प्रदेश के 95 एमपैक्स में जन सुविधा केंद्र एवं जन औषधि केंद्रों की स्थापना का शुभारंभ भी केंद्रीय मंत्री द्नारा ही किया जाएगा।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…