India News (इंडिया न्यूज़), Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की कोटद्वार कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट में पहुंचे अंकिता के चाचा, इस केस में सुप्रीम कोर्ट के पिटीसनर, के अंकिता भंडारी के चाचा आशुतोष नेगी को पुलिस ने बाहर रोका काफी देर बाद पुलिस ने कोर्ट के अंदर जाने दिया।
प्रदेश के चर्चित अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपी पुलकित,सौरभ और अंकित आज न्यायलय में भारी सुरक्षा के बीच पेश हुए दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों की सुरक्षा को देखते हुए मीडिया और कुछ एडवोकेट को न्यायलय परिसर में प्रवेश नही करने दिया। आज इस मामले में 2 गहावो की गवाही हुई। वहीं इस दौरान मृतका अंकिता के परिजन भी कोर्ट पहुंचे और अंकिता केश की पैरवी कर रहे शासकीय अधिकवक्ता जितेंद्र रावत को इस केश से हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसको न्यायलय ने सुरक्षित रख लिया है। वहीं न्यायलय ने इस केश की सुनवाई के लिए अग्रिम तिथि 30 जून मुक्कर्र कर दी है।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: उत्तराखंड में पिछले 22 साल में 545 करोड़ रुपये की संपत्ति हुई स्वाहा, आरटीआई से मिली जानकारी में हुआ खुलासा