India News (इंडिया न्यूज़),Atiq Ahmed News: बरेली केंद्रीय कारागार दो में बंद रहने के दौरान माफिया अशरफ से अवैध मुलाकात करने के आरोपी आतिन जफर को पुलिस ने प्रयागराज से कल देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनबीडबल्यू जारी किया गया था। बरेली पुलिस वारंट लेकर प्रयागराज पहुंची थी।
प्रयागराज पुलिस की मदद से उसे बरेली लाया गया बिथरी चैनपुर में अतीक, अशरफ के साले सद्दाम, लाला गद्दी, आतिन जफर समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है की जेल में अशरफ को वीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाले का इन लोगों को आरोप था।
इसके बाद से ही आतिन जफर फरार चल रहा था। जबकि लाला गद्दी और अन्य आरोपी जेल में बंद है। इस मामले में कोर्ट ने जफर और गुड्डू बाबाज का गैर जमानती वारंट जारी किया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी सुशील चंद्रभान ने दो टीमें भेजी थी। पहले एक दरोगा वारंट लेकर गए। इसके बाद एक और टीम प्रयागराज के लिए रवाना की गई थी। एसपी सिटी राहुल भाटी द्वारा बताया गया कि अति जफर को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड में लेने की तैयारी की जा रही है।