India News (इंडिया न्यूज), Atiq-Ashraf Case: माफिया अतीक अहमद की और उसके भाई अशरफ (Atiq-Ashraf Case) की हत्या लगातार जारी है। ऐसे इसके लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया था। आयोग हर एंगल से इस हत्याकांड की जांच कर रहा है। वहीं इस जांच के लिए एक बार फिर से न्यायिक टीम प्रयागराज पहुंची है। न्यायिक जांच आयोग के चेयरमैन इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डी बी भोंसले और चारों सदस्य प्रयागराज के सर्किट हाउस में मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि ये आयोग करीब 60 लोगों के बयान को दर्ज करेगा। जिनके बयान दर्ज किए जाने है उन सभी को समन भेजा जा चुका है। न्यायिक आयोग मीडियाकर्मियों, पुलिस कर्मी और अस्पताल कर्मियों समेत 60 लोगों की सूची बनाई है जिनके बयान दर्ज किए जाने हैं। ये वही लोग है जो वहां पर मौजूद थे। बता दें कि जिसमें करीब 30 पुलिसकर्मी, 16 डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ और मीडियाकर्मियों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
जांच के लिए गठित आयोग एक बार फिर से घटनास्थल का मुयाना कर सकता है। वहीं घटना के बारे में सही जानकारी जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जानी है। इससे पहले आयोग ने घटना का सीन रिक्रिएट किया था। आज प्रयागराज पहुंची टीम ने वहां के जिलाधिकारी से मुलाकात की है।
बता दें कि जांच के लिए गठित आयोग को आगामी दो महीनों में रिपोर्ट जमा करनी है। जांच आयोग के अलावा यूपी पुलिस की दो एसआईटी भी मामले की जांच कर रही। 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या उस दौरान कर दी गई थी जब उसे मेडिकल परिक्षण के लिए प्रयागराज के केल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था।
Also Read:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…