India News(इंडिया न्यूज़),Ayodhya Deepotsav 2023: आज 11 नवंबर को राम नगरी आयोध्या में दीपोत्सव पर बड़ा रिकार्ड स्थापित होने जा रहा है। इस साल पूरी राम नगरी में 25 लाख दीये जलने का रीकॉर्ड बनने जा रहा है। इस दौरान सिर्फ राम की पौड़ी पर 51 घाटों पर 21 लाख दीये जलेंगे। दीपोत्सव के इस खास अवसर पर फिर एक बार राम नगरी अयोध्या में एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। जिसका मुख्य कार्यक्रम राम की पैड़ी पर होगा। जिसमें राज्यपाल और सीएम योगी और उनके कैबिनेट के कुछ मंत्री शिरकत करेंगे। सूरज ढलने के बाद पैड़ी परिसर में 21 लाख दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे। वहीं, आयोध्या के बाकी मठ व मंदिर और सभी स्थानों को मिलाकर 25 लाख के करीब दीप जलाए जाएंगे।
यूपी के काशी की तर्ज में सरयू जी की आरती का आयोजन कार्यक्रम होगा। गौरतलब है कि अयोध्या में साल 2017 से दीपोत्सव शुरु हुआ था। जिस दीपोत्सव में आप भी अपने घर बैठे-बैठे अपने नाम के दीये जलवा सकते हैं। जिसके लिए आपको ‘होली अयोध्या’ नाम का एक एप डाउनलोड करनी होगी जोकि एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस एप के जरीए आप 101 रूपये खर्च कर अपने नाम का 1 दीया जलवा सकते हैं। वहीं, 11 दीयों के लिए 251 रुपये, 21 के लिए 501 रुपये और 51 दीयों के लिए 1,100 रुपये भुगतान करने होगें।
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार पद पर काबिज होने के बाद यह सांतवा दीपोत्सव है। इस साल यूपी के साथ कई अन्य प्रदेशों की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। योगी सरकार राई, फरुआही, धोबिया, छाऊ लोकनृत्य को भी वैश्विक मंच देने जा रही है। 9 से 11 नवंबर तक भरत कुंड, बिड़ला धर्मशाला, रामघाट, गुप्तार घाट व पार्क में भारतीय संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कुमार विशु के भजनों की गंगा भी बहेगी।
दीपोत्सव के दौरान आकर्षण का मुख्य केंद्र सरयू जलधारा में भव्य लेजर शो है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। लेजर लाइटिंग कार्यक्रम की तैयारी के लिए सरयू नदी के तट पर एक बड़ा आयोजन किया जा रहा है। सरयू नदी के तटों को भी खूबसूरती से सजाया गया है। सरयू नदी से सटे पुल पर लाइटें भी लगाई गई है।
ALSO READ: Dehradun: 32 मिनट में 20 करोड़ की लूट! धनतेरस पर ज्वेलर्स का निकला दिवाला
लक्ष्मी माता को करना है प्रसन्न, तो शुक्रवार के दिन इस विधि से करें पूजा