India News (इंडिया न्यूज़), Azam Khan: रामपुर! आज़म खान के अलग अलग ठिकानों पर आज तीसरे दिन भी लगातार आईटी की रेड जारी है। बुधवार को आजम और उनके करीबियों पर यूपी से लेकर एमपी तक इनकम टैक्स ने छापेमारी की। यूपी के रामपुर में आजम के घर पर छापा मारा गया।
इसके साथ ही रामपुर: सपा विधायक नसीर अहमद खान के घर से आयकर विभाग की टीम पूछताछ पूरी कर रवाना हुई। आज़म खान के साथ ही नसीर खान के घर पर भी इनकम टैक्स की कार्यवाही चल रही थी। उधर आज़म खान के घर से ssb के जवान निकलना शुरु हुए। जवान अपने लगेज के साथ घर के अंदर से बाहर निकल रहे हैं। वहीं, आयकर अधिकारी अभी घर के अंदर मौजूद हैं।
सपा नेता आज़म खान के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है। आईटी की यह छापेमारी मेरठ में आजम खान के करीबी रहे रिटायर इंजीनियर जकीउर रहमान तक भी पहुंची। टीम सेवानिवृत्त इंजीनियर के घर से एक लैपटॉप और दस्तावेजों से भरे दो बैग ले गई।
टीम 8 घंटे से ज्यादा समय तक इंजीनियर के घर के अंदर रही। इस बीच घर का दरवाजा और मुख्य दरवाजा भी बंद रखा गया। घर में किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। बाहर आरएएफ तैनात रही। इस छापेमारी के बाद जब रिटायर इंजीनियर अचानक पूर्व मंत्रियों से नजदीकी के कारण सुर्खियों में आया तो चौंकाने वाली बात सामने आई।
बुधवार को मेरठ के भवानीपुरम में रिटायर इंजीनियर जकीउर रहमान के घर पर आईटी की छापेमारी हो रही थी। तभी जकीउर रहमान के रिश्तेदार उनसे मिलने उनके घर आए। लेकिन घर के बाहर फोर्स देखकर और मोबाइल बंद देखकर वह घबरा गया।बाहर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह रिटायर इंजीनियर के दोस्त हैं। उन्होंने बताया कि आजम खान और जकीउर रहमान काफी करीबी हैं।
माना जा रहा है कि छापेमारी के दौरान टीम को इंजीनियर के घर से कुछ अहम दस्तावेज मिले हैं। जिसकी जांच की जाएगी। टीम ने घर के सभी सदस्यों, नौकरों से लेकर किरायेदारों तक से अलग-अलग बातचीत की है। इसकी वीडियोग्राफी कराते हुए बयान भी लिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक आजम के जौहर ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टियों के यहां छापेमारी की गई है। रामपुर के बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने 2019 में आयकर विभाग से शिकायत की थी। इसमें कहा गया था कि ट्रस्ट को 60 करोड़ रुपये का दान देने वाले लोगों ने खुद कभी आयकर नहीं भरा है।
हालांकि, कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। आजम खान पर हुई इनकम टैक्स की इस कार्रवाई पर सियासत शुरू हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने ही बढ़ेंगे। इस बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी को डराने की जरूरत नहीं है। जो भी भ्रष्ट होगा वह पकड़ा जायेगा। यदि वह निर्दोष है तो उसे रिहा कर दिया जाएगा।
आज रामपुर में तीसरे दिन भी आज़म खान के अलग अलग ठिकानों पर लगातार आईटी की रेड जारी है। अपर आयकर निदेशक (जांच) आयकर विभाग आज़म खान के घर के अंदर लखनऊ पहुँचे थे।
परसों सुबह 7 बजे से लगातार इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। आज़म खान के घर सहित कई अलग- अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। अचानक आज़म खान घर पर आयकर विभाग के अधिकारियों की हलचल तेज़ हुई है।
फ़िलहाल अभी तक किसी भी अधिकारी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम को जैहर यूनिवर्सिटी से जुड़े कई सारे सुबूत मिले है। जिसका खुलासा शायद आज हो सकता है।
Also Read: Ram Gopal Yadav: स्टालिन के बयान पर सपा नेता का रिएक्शन, बोले- धर्म का अपमान करने वाले लोग मूर्खता…
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…