India News (इंडिया न्यूज़), Badrinath Dham: उत्तराखंड के चारों धाम में से एक बद्रीनाथ धाम से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बाबा काली कमली धर्मशाला में रह रहे एक साधु ने अपने ही दूसरे साथी साधु की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी बाबा खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर देता है। मामले में धर्मशाला के मैनेजर पूरन सिंह की ओर से भी पुलिस को तहरीर दी गई है। बता दें कि मामला जमीनी विवाद का है।
थानाध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में साधु मलरेड़ी नवीनरेड़ी उर्फ दत्तचैतन, निवासी तेलंगाना थाने पहुंचा। जहां उसने साधु जोशीमठ निवासी बाबा सुनकरा रामदास उर्फ मोहन कृष्णानंद की हत्या करने की बात कही। इसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। आरोपी साधु बताता है कि उसने शव को कमरे में ही रखा है। जिसके बाद पुलिस टीम दत्तचैतन की निशानदेही पर कमली धर्मशाला पहुंची। और शव को अपने कब्जे में ले लेती है।
वहीं चैतन ने पुलिस को बताया की उसने कुछ समय पहले की गोपेश्वर के पास मंडल आश्रम के निकट दो नाली भूमि खरीदी थी। जिसके बाद से दोनों में जमीन को लेकर काफी विवाद चल रहा था। वहीं सोमवार रात को करीब 8:30 बजे हत्यारोपी साधु ने अपने हिस्से की जमीन को बेचने की बात कही। जिसे लेकर दोनों में एक बार फिर विवाद शुरू हो गया और वह विवाद बढ़ते- बढ़ते इतना बढ़ गया कि चैतन ने हथौड़े से बाबा सुनकरा रामदास के सिर पर वार कर दिया। जिसके बाद सुनकरा दास की उसी वक्त मौत हो गई। वहीं आरोपी साधु ने शव को कंबल से लपेट कर अपनी चारपाई के नीचे रख दिया।
आरोपी साधु के पुलिस थाने पहुंचने के बाद मामला की पुसिल ने कार्रवाई की। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मामले में थाना अध्यक्ष कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि धर्मशाला के मैनेजर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर साधु को गिरफ्तार कर लिया है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…