India News(इंडिया न्यूज़)चमोली :“Badrinath Highway” बद्रीनाथ हाइवे पर हेलंग में पहाड़ी से मलवा आने के कारण मार्ग बंद होने के चलते प्रशाषन ने रोकी बद्रीनाथ यात्रा । पुलिस ने गौचर , कर्णप्रयाग और लंगासू में बेरियर लगाकर बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को अपने अपने स्थानों पर रुकने को कहा है।
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आने से हेलंग के पास रास्ता अवरुद्ध हो गया है। हाईवे के दौनों ओर बद्रीनाथ आने जाने वाले तीर्थयात्रियों के सैकड़ो वाहन फँसे है। जिसके चलते क़रीब 5 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। वहीं उम्मीद है की कल सुबह तक हाईवे खुल जाएगा।
Uttarakhand | Badrinath National Highway blocked near Helang village in Chamoli district due to heavy debris coming down from a hill. Police on the spot. pic.twitter.com/ZAyeqjtrLS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 4, 2023
पुलिस के द्वारा हाईवे खुलने तक बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को चमोली,पीपलकोटी,बिरही के आसपास होटलों में रुकने की जा रही अपील। हाईवे बंद होने के कुछ ही देर बाद एनएच द्वारा यहां मशीनों से मलबा सफाई काम शुरू किया गया लेकिन पहाड़ी से रुक-रुककर मलबा व पत्थर गिरते रहे। इससे कार्य प्रभावित हुआ। दोपहर बाद यातायात बहाल हो पाया, लेकिन फिर मलबा-बोल्डर आने से बंद हो गया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।