India News (इंडिया न्यूज़),Bageshwar By-Election: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान केदो के लिए पोलिंग पार्टी भी रवाना कर दी गई है। मंगलवार 5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा उप निर्वाचन के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। इस विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 118264 है। जिनमें से 60076 पुरुष जबकि 58188 महिला मतदाता हैं। जो मंगलवार को अपने मतों का प्रयोग करने वाले हैं निर्वाचन आयोग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
पूरे निर्वाचन क्षेत्र को 3 जोन 28 सेक्टर में बांटा गया है। जिनमें 177 मतदान केंद्र के साथ-साथ 188 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने इस सीट पर रविवार शाम तक हुए चुनाव प्रचार के दौरान आचार्य संहिता उल्लंघन के मामले में दो केस दर्ज किए है। जबकि आदर्श आचार संहिता के दौरान एक करोड़ 83 लाख 850 रुपए की धनराशि 3350 लीटर की अवैध शराब तीन किलो 580 ग्राम चरस 11 किलो 550 ग्राम की चांदी के साथ अवैध शराब और नारकोटिक्स के अलग-अलग मामलों में 11 फिर दर्ज किया है।
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 2 एफआईआर के साथ-साथ चुनाव आयोग ने 31 लाख 38 हजार रुपए के मादक पदार्थ जप्त करते हुए 11 फिर दर्ज की है। मंगलवार सुबह 7:00 बजे से होने वाले मतदान को लेकर मुख्य चुनाव अधिकारी भी षणमुगम का कहना है कि मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियों रवाना कर दी गई हैं। छपे छपे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जिसके लिए केंद्र से फोर्स को मंगाया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…