होम / Bageshwar By Election Result: उत्तराखंड में BJP की धमक कायम, पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को दी शिकस्त, CM बोले…

Bageshwar By Election Result: उत्तराखंड में BJP की धमक कायम, पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को दी शिकस्त, CM बोले…

• LAST UPDATED : September 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Bageshwar By Election Result: उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी की जीत का डंका बजा है। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी में बाजेपी को हार के बाद उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में जीत मिली है। शुक्रवार को सुबह 8 बजे से 14 राउंड के लिए मतगणना शुरू हुई। शुरुआती रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार आगे चल रहे थे। दोनों के ही बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन जैसे ही एक-एक कर हर चरण की मतगणना पूरी होती रही है, परिणाम बदलते रहे। दो राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास आगे निकलने लगीं।

बागेश्वर उप-चुनाव के लिए बीते 5 सितंबर को मतदान हुआ था। जिसमें 55.44 % मतदान हुआ। आज इस मैदान में उतरे 5 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है।

यह प्रत्याशी मैदान में…

भाजपा की पार्वती दास, कांग्रेस के बसंत कुमार, सपा के भगवती प्रसाद उक्रांद के अर्जुन कुमार देव, कांग्रेस के बसंत कुमार और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली मैदान में हैं।

मतगणना के पहले रूझान 

बागेश्वर विधानसभा उप-चुनाव के मतगणना के पहले रूझान में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास आगे चल रही हैं वहीं उनका मुकाबला आप पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बसंत कुमार से है।

पहले चरण में मिली कांग्रेस को बढ़त

  • कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 754 वोटों से आगे
  • 14 चरणों में होनी है गिनती। पहले चरण की मतगणना जारी 
  • पहले चरण की मतगणना पूरी

दूसरे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार आगे

  • कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार 195 वोटो से आगे
  • दो चरणों की गणना पूरी, 12 चरण अभी बाकी

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में दो चरणों की मतगणना हो पूरी हो चुकी है। अब तीसरा चरण की गणना जारी है।

  • तीसरे राउंड में कांटे की टक्कर 
  • भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही।
  • भाजपा को 1 वोट की बढ़त
  • चौथे राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 476 मतों से आगे चल रही
  • बीजेपी 10099 व कांग्रेस प्रत्याशी को 9623 वोट
  • पांचवे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी 1091 मतों से आगे
  • छठे राउंड में भाजपा प्रत्याशी 1700 मतों से आगे
  • सातवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 1542 वोटो से आगे निकली 
  • आठवें राउंड की मतगणना में भाजपा 2177 सीटों से आगे 
  • नौवें राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2261 वोटों से आगे

  • बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव मतगणना में दसवें राउंड की गिनती शुरू
  • दसवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 2041 सीटों से आगे
  • ग्यारहवें राउंड की गिनती शुरू पार्वती दास 2259 सीटों से आगे

  • बारहवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी 2350 वोटों की बढ़त के साथ

  • 13वें राउंड की गिनती के साथ भाजपा प्रत्याशी 2726 वोटों से बढ़त बनाते हुए जीत की कगार पर 

  • भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को मिली बागेश्वर उपचुनाव में जीत, इसी के साथ कांग्रेस को लगा बड़ा झटका 
  • भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास 2405 वोट के अंतर से जीती 

Read more: Lucknow Accident: जेई की मौजूदगी में बड़ा हादसा! फीडर में हुआ तेज धमाका,चार कर्मचारी झुलसे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox