होम / Bahraich News: राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकार्ड 1,31,765 वादों का हुआ निस्तारण जगह बनाये गये

Bahraich News: राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकार्ड 1,31,765 वादों का हुआ निस्तारण जगह बनाये गये

• LAST UPDATED : September 9, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Sanjay Mishra, Bahraich News: उत्तरप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच उत्कर्ष चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 131765 वादों का निस्तारण कर रिकार्ड कायम किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5 करोड़ 73 लाख 28 हज़ार 852 रुपये का सेटलमेंट करवाया गया।

124637 वादों का निस्तारण भी किया गया

राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय द्वारा 6507 वादों, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय शेषमणी की अध्यक्षता में कुल 27 पारिवारिक विवाद व मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, बहराइच के पीठासीन अधिकारी संजीव कुमार त्यागी की अध्यक्षता में 7 वादों का निस्तारण किया गया। स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर यादव द्वारा 3 वाद, बैंक रिकवरी के 584 मामले तथा राजस्व के कुल 124637 वादों का निस्तारण भी किया गया।

पुलिस से सम्बन्धित कर्मचारियों के प्रयासों की भी सराहना की

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के सचिव विराट शिरोमणि द्वारा बताया गया कि न्यायालय परिसर में जगह जगह बनाये गये हेल्पडेस्क पर प्राविधिक स्वयंसेवकों द्वारा न्यायालयों में उपस्थित वादकारियों को आवश्यक सहायता प्रदान की गई। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत को अत्यधिक सफल बनाने हेतु समस्त पीठासीन अधिकारियों, अधिवक्ताओं, बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों, वादकारियों एवं पुलिस से सम्बन्धित कर्मचारियों के प्रयासों की भी सराहना की है।

Also Read: Ballia Crime: सगा भाई ही निकला अपनी बहन का हत्यारा, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox