Bareilly Student Suicide: यूपी(UP) के बरेली में एक 9वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है। मृतक छात्रा के परिजनों का आरोप है कि स्कूल में फीस जमा नहीं होने की वजह से स्कूल प्रिंसिपल और प्रबंधन ने उसे एग्जाम में बैठने नहीं दिया। जिस कारण परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। बता दें आर्थिक तंगी से जूझ रहे ऑटो रिक्शा चालक की 14 साल की साक्षी नाम की बेटी सूरजमुखी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 9वीं क्लास की छात्रा थी।
आर्थिक तंगी के कारण जमा नहीं कर पाए थे फीस
छात्रा के पिता पैसे नहीं होने की वजह से उसकी फीस जमा नहीं कर सके जिस वजह से स्कूल प्रबंधन ने उसे एग्जाम नहीं देने दिया। एग्जाम न देने से परेशान होकर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
घटना के बाद पिता ने बताया कि आज बेटी का पेपर था। बेटी पेपर देने के लिए स्कूल जाने के लिए तैयार थी लेकिन मैंने मना कर दिया कि बेटी तुम्हारी फीस जमा नहीं है इसलिए स्कूल प्रबंधन ने एग्जाम में बैठने से मना किया हुआ है और उसके कुछ समय बाद ही उसने कमरे में फांसी लगा ली। वहीं इस मामले में पुलिस ने कहा है कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। परिजन की शिकायत के बाद इस मामले में आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर निवासी अशोक गंगवार ऑटो चालक हैं। अशोक का कहना है कि पिछले लंबे समय से उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। जिस कारण वह अपनी बेटी की फीस जमा नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि वो स्कूल भी गए थे और प्रिंसिपल से अवुरोध भी किया था कि बेटी को एग्जाम देने दिय जाए। वो बहुत जल्द ही रूपयों का इंतजाम करके फीस जमा कर देंगे, लेकिन स्कूल का प्रिंसिपल और प्रबंधन ने उनकी बात नहीं मानी।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…