India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly SDM Office: बीते दिन उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज एसडीएम के चैंबर में फरियादी को मुर्गा बनाने का वीडियो वायरल हुआ था। जिससे हड़कंप मच गया था। जिसपर डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने एडीएम प्रशासन से इस पूरी घटना की जांच कराई। इस जांच में एसडीएम की लापरवाही सामने आई है। जिस पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम उदित पंवार को मीरगंज से हटाकर जिला मुख्यालय से संबंद्ध कर दिया। डीएम ने डिप्टी कलेक्टर देश दीपक सिंह को मीरगंज एसडीएम की जिम्मेदारी दे दी गई।
बताते चलें कि मंडनपुर गांव का एक ग्रामीण शुक्रवार को गांव में स्थित शिव मंदिर के महंत भूपराम दास बाबा और सेवादार पप्पू लोधी के साथ तहसील पहुंचे थे। जहां गांव के लोगों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए मंदिर के निकट खाली जगह की बाउंड्री कराने और टिनशेड डालने की मांग थी। गांव के लोगों ने एसडीएम को बताया दूसरे समुदाय के लोग अपने त्योहारों पर मंदिर के पास खाली पड़े जगह से ढोल बजाते हुए निकलते हैं। इसके जरीए नई परंपरा तैयार की जा रही है। ग्रामीणों ने खाली पड़ी जमीन पर श्मशान के रूप में दर्ज कराने के राजस्व रिकार्ड भी दिखाए थे। ग्रामीणों का ये आरोप है कि एसडीएम ने पप्पू लोधी को डराते धमकाते हुए मुर्गा बनने को कहा। जिसकी वीडियो ग्रामीणों ने चुपके से अपने फोन में बना ली थी।
बरेली के डीएम शिवाकांत द्विवेदी का कहना है, ”एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया था, जिसमें एसडीएम उदित पवार के कार्यालय में एक व्यक्ति को अपमानजनक स्थिति में फर्श पर बैठाया गया था. इसकी जांच की गई और प्रथम दृष्टया मीरगंज एसडीएम उदित पवार की लापरवाही सामने आई है।” मिल गया है और उसे तत्काल मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…