India News(इंडिया न्यूज़),(Dehradun) देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(pushkar singh dhami) ने परिवहन विभाग द्वारा स्थापित एएनपीआर (स्वचालित नंबर प्लेट पहचान) कैमरों (गो लाइव) का उद्घाटन किया।
Dehradun| Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inaugurated ANPR (Automatic Number Plate Recognition) cameras (Go Live) installed by the Transport Department.
"This will directly benefit the GST, forest & mining departments. With this, those who break transport rules can be caught… pic.twitter.com/sPNECywTUE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 9, 2023
“इससे जीएसटी, वन और खनन विभागों को सीधा लाभ होगा। इससे परिवहन नियम तोड़ने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकेगा”:- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
बता दे, लगातार फिल्म रिलीज के बाद से सुर्खियों में बनी हुई है। जहां एक ओर कई राज्य इस मूवी का बहिष्कार कर रहें हैं तो वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज द केरला स्टोरी मूवी देखनें जाएंगे। आज शाम 5 बजे हाथी बडकला स्थित सेंट्रियो मॉल में सीएम धामी इस मूवी को देखेंगे। अब देखना ये होगा की इस फिल्म को लेकर सीएम धामी का क्या रियक्शन रहेंगा। साथ ही सबसे बड़ा सबाल क्या मूवी प्रदेश में टैक्स फ्री होगी?