India News (इंडिया न्यूज), Cabinet Meeting Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार में आज कैबिनेट बैठक की गई। इस बैठक में कई विषयों पर चर्ची की गई। वहीं कैबिनेट मीटिंग मे कई प्रस्तावों पर मुहर भी लगी। इस बैठक मे 13 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक मे फैसला के बाद सिलका सैंड की रॉयल्टी में 200 रुपयों की कमी की गई। वित्त विभाग के नीचे काम करने वाली संस्था में 2 पदों का सृजन किया जाएगा। जिसमे 6 सलाहकारों की नियुक्ति की जाएगी।
पेरूल इक्कठा करने वालो को राहत 3 रुपए किलो को दर खरीदा जाएगा। यात्रा सुचारू रूप से चलाने के लिए 11 सदस्यों का चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन करेगा देखभाल। 66 करोड़ की 5 साल के लिए उत्तराखंड चारा नीति बनाई गई है 2023-2028। उत्तराखंड पशुधन मिशन नीति में गाय को 1 लाख लोगो को लाभान्वित किया जाएगा इस स्कीम के तहत खच्चरों को भी दिया जाएगा। नए अस्पताल और डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
इसी के साथ योजना विभाग SETU आयोग बनाया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे जो नीति आयोग की तर्ज पर काम करेगा। साथ ही कौशल विकास योजना पर चर्चा की गई। जापान और जर्मनी की टेक्नोलोजी सिखाने के लिए राज्यों बच्चो को सिखाएगी। ट्रेनिंग का 20 फीसदी हिस्सा सरकार देगी इस योजना के तहत रोजगार की गारंटी दी जाएगी। ट्रेनिंग के लिए हायर की जाने वाली संस्था अपने स्तर से भी ट्रेनिंग करा सकती है। जबकि किसी भी सरकारी बिल्डिंग में ट्रेनिंग कराने पर रेंट देना होगा।
साथ इस बैठक मे सरकार ने कहा कि लैंड जेहाद पर सख्त है। इस मामले में विभागो को निर्देश दिए गए हैं। अपनी अपनी जमीनों को देखभाल करें विभाग। जिस अधिकारी के क्षेत्र में अतिक्रमण होगा उसी अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। साथ मे मानव जीव संघर्ष निवारण प्रकोष्ठ बनाया जाएगा। जिसमे 2 करोड़ रुपए के निवेश से कोष भी बनाया जाएगा।
Also Read:
UP Nikay Chunav: अखिलेश ने कन्नौज में की जनसभा, बोले- सपा के पक्ष में होगी वोटों की बारिश