Chadham Yatra: चारधाम यात्रा(Chadham Yatra) में खराब मौसम के साथ-साथ तीर्थयात्रियों को जेब भी ढ़ीली करना पड़ रही है। जो चाय अमूमन 10 रुपये में मिल जाती है, प्रदेश में चल रहे चारधाम यात्रा में वे चाय 25 से 35 रूपये कि मिल रही है। जिससे तीर्थयात्रियों को अपनी जेब ढीली करना पड़ रही है। ये हाल सिर्फ चाय का ही नहीं खाने की अन्य चीजें भी श्रद्धालुओं में महंगी मिल रही है।
इन चिजों का इताना अधिक रेट पर्यटन विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल उठा रहा है। मजबूरन श्रद्धालुओं को ठंड से बचने के लिए चाय पीना व नाश्ता करना पड़ रहा है। इसके बावजूद पर्यटन विभाग ने इस मामले पर यूपी सधी हुई है।
यात्रा के शुरू होने से पहले पर्यटन विभाग ने ट्रांजिट कैंप में दो कैंटीन के संचालन के लिए टेंडर किए थे। चारधाम यात्रा शुरू होने पहले पर्यटन विभाग ने ट्रांजिट कैंप में दो कैंटीन के संचालन के लिए टेंडर किए थे। अब इन दोनों में से एक कैंटीन में तो खाना और चाय के नाम पर तीर्थयात्रियों की जेब कट रही है। इस कैंटीन में 1 कप चाय 25 रुपये की मिल रही है।
जिन कैंटीनस में महंगा खाना मिल रहा है, उसके रेट शासन की ओर से प्रमाणित हैं।
ये भी पढ़ें:- Pratapgarh news: मैनेजर और गार्ड के बीच हुआ विवाद, गुस्सा गार्ड ने मैनेजर पर पेट्रोल फेक आग लगाई आग, जानें खबर