होम / Champawat: दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, बैठक में किसानों की आय बड़ाने के दिए निर्देश

Champawat: दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, बैठक में किसानों की आय बड़ाने के दिए निर्देश

• LAST UPDATED : February 20, 2023

(Animal Husbandry Minister Saurabh Bahuguna reached Champawat): पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा अपने दो दिवसीय दौरे पर चंपावत (Champawat) पहुंचे। जहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों संग बैठक में किसानों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली और साथ ही किसानों की आय बड़ाने हेतु निर्देश दिए।

खबर में खास:-

  • दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे उत्तराखंड के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा

  • विभिन्न सुविधाओं की जानकारी के साथ किसानों की आय बड़ाने हेतु निर्देश दिए

  • मत्स्य के क्षेत्र में सरकार एगलिंग टूरिज्म में लगातार कार्य कर रही

दो दिवसीय भ्रमण पर चंपावत

अपने दो दिवसीय भ्रमण पर चंपावत आए मंत्री पशुपालन, दुग्ध विकास, मत्स्य पालन, गन्ना विकास एवं चीनी, उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरव बहुगुणा ने सर्किट हाउस में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर किसानों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी ली और किसानों की आय बड़ाने हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने पशुपालन मंत्री को जनपद में किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं अंतर्गत दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।

किसानों को गोट वैली प्रोजेक्ट के बारे में जागरूक करें

बहुगुणा ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने हेतु हमे विशेष प्रयास करने होंगे। गोट वैली प्रोजेक्ट सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट इसलिए जनपद के सभी किसानों को इसकी पूरी, बेहतर जानकारी होनी चाहिए। इसलिए किसानों को गोष्ठियों के साथ ही विभिन्न माध्यमों से गोट वैली प्रोजेक्ट के बारे में जागरूक एवं प्रेरित करें। साथ ही इच्छुक किसानों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने जीएम दुग्ध को दुग्ध पालकों हेतु दूध के रेट बढ़ाए जाने के निर्देश दिए, ताकि किसान इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित हो। जिससे की किसान की आय में भी इजाफा होगा।

उन्होंने कहा कि तीनों विभाग पशुपालन, दुग्ध एवं मत्स्य के क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किसानों हेतु भूसे में 50 प्रतिशत सब्सिडी, पशु आहार में भी सब्सिडी लागू करी, जिससे किसानों को राहत मिली।मत्स्य के क्षेत्र में सरकार एगलिंग टूरिज्म में लगातार कार्य कर रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकें।

बैठक में ये सभी रहे मौजूद

बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका विजय वर्मा, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष कैलाश अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी पीएस भंडारी, प्रबधक दुग्ध संघ, प्रभारी संजीव कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य/मंडल अध्यक्ष कमल सिंह रावत, प्रधान हरीश जोशी, श्याम नारायण पांडेय, सूरज प्रहरी आदि उपस्थित रहे।

Also Read: Uttarakhand News: रूड़की में पटाखों के गोदाम में आग लगने से चार लोगों की हुई मौत, दो की हालत गंभीर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox