चंपावत (Champawat) जिले में बढ़ रहे बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है। वन विभाग के द्वारा बंदर पकड़ो अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत लोहाघाट चंपावत व बूम रेंज से बंदरों को पकड़ा जा रहा है।
खबर में खास:
मालूम हों जिले में बंदरों के द्वारा किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया जाता है। बंदरों के आतंक से किसान काफी ज्यादा परेशान है। इसके अलावा बंदरों के द्वारा कई महिलाओं व बच्चों को काटकर घायल किया जा चुका है। लोगों के द्वारा कई बार वन विभाग से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग करी गई थी। इसके बाद वन विभाग द्वारा बंदर पकड़ो अभियान शुरू कर दिया गया है।
लोहाघाट रेंज के रेंजर दीप जोशी ने बताया कि डीएफओ चंपावत के आदेश पर मथुरा से बंदर पकड़ने वाली टीम में बुलाई गई है। जिनके द्वारा लोहाघाट नगर क्षेत्र से अभी तक पिंजरा लगाकर 67 बंदर पकड़े जा चुके हैं और लगातार अभियान जारी है।
उन्होंने लोगों से बंदरों की सूचना वन विभाग को देने की अपील की ताकि टीम भेजकर बंदरों को पकड़ा जा सके। वही डीएफओ चंपावत ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत अभी तक जिले से ढाई सौ बंदरों को पकड़कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है और एक बंदर को पकड़ने में लगभग ₹429 का खर्च आ रहा है। डीएफओ ने कहा कि अभियान लगातार जारी है। वही बंदरों को पकड़ जाने से जनता काफी राहत महसूस कर रही है।
READ ALSO: राज्य स्तरीय सरस मेले का 19 मार्च को CM धामी करेंगे शुभारंभ, लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…