INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), चंपावत : पिता पुत्र के द्वारा प्राचीन नोले की साफ-सफाई कर उसे फिर से पुनर्जीवित किया गया। स्थानीय लोगों ने पिता पुत्र के कार्य की जमकर सराहना की।
जहां एक और क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। जिसके चलते लोग प्रशासन व जल संस्थान का कोसते नजर आ रहे हैं। तो वहीं लोहाघाट के तल्ला चांदमारी क्षेत्र में रहने वाले पिता-पुत्र ने समाज व प्रशासन को आईना दिखाया है। बता दें, सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त पुष्कर सिंह बोहरा व उत्तराखंड पुलिस में तैनात उनके पुत्र अमर सिंह ने बरसों से तल्ला चांदमारी क्षेत्र में बदहाल पड़े प्राचीन नोले की साफ-सफाई कर उसे फिर से पुनर्जीवित करा। जो कि प्राचीन नोला गाद भरने से पूरी तरह बंद हो चुका था।
बता दें, कभी यही नोला तल्लाचांदमारी क्षेत्र के लोगों की पेयजल की आपूर्ति करता था लेकिन धीरे-धीरे लोगों की अपेक्षा के बाद नोला पूरी तरह गाद भरने से बंद हो गया। वहीं पिता पुत्र के द्वारा प्रशासन, ग्रामसभा व लोगों को आईना भी दिखाया गया। जिनके द्वारा प्राचीन जल स्रोतों को बचाने के लिए नारे तो लगाए जाते हैं लेकिन उनको बचाने के लिए कार्य नहीं किए जाते हैं। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पिता पुत्र के कार्य की सराहना करी गई।