इंडिया न्यूज: (Congress asked many questions to PM and CM in post card campaign) उत्तराखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्ट कार्ड अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कई सवाल किए है।
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने और भाजपा शासन में हुए अडानी घोटाले को लेकर उत्तराखंड में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्ट कार्ड अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसके चलते आज लोहाघाट मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्ट कार्ड के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कई सवाल किए है। बता दें, मंगलवार को लोनिवि विश्राम गृह में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रकाश माहरा की अध्यक्षता और शैलेन्द्र राय के संचालन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने और अडानी समूह की फर्जी कम्पनियों में 20 हजार करोड़ के महाघोटाले को लेकर विरोध किया।
इसके बाद तंत्र के खिलाफ भाजपा की तानाशाह सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बता दें, इस दौरान पोस्ट कार्ड अभियान का शुभारंभ कर पीएम मोदी से कई सवाल किए। जिसमें अडानी के महाघोटाले पर अब तक जेपीसी का गठन न करना, अडानी की फर्जी कम्पनियों में रुपया 20 हजार करोड़ किसके हैं, पिछले 45 वर्षों में पहली बार इन नौ वर्षों में बेरोजगारी दर अपने चरम सीमा पर क्यों आई है, देश के युवाओं को प्रतिवर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देने के वायदे के सापेक्ष अब तक नौ वर्षों में 18 करोड़ रोजगार क्यों नहीं दिए आदि कई सवाल पूछे।
इसके अलावा सीएम धामी सेअंकिता हत्याकांड में सीबीआई जांच कराने तथा वीआईपी गेस्ट का खुलासा करने को लेकर सवाल पूछें गए कांग्रेश कार्यकर्ताओं ने कहा पोस्ट कार्ड अभियान देश व्यापी चलाया गया है जिसमे रोज प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से सवाल पूछे जाएंगे।