(Champawat News: Fierce fire broke out in the forests of Chomail, control over the fire after hard work)लोहाघाट विधानसभा के चोमैल क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग गांव की ओर तेजी से बढ़ने लगी आग को गांव की ओर बढ़ते देख चामी गांव के युवा और महिलाएं आग बुझाने के लिए जंगल पहुंचे। 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगल की आग पर काबू पाया गया।
खबर में खास:
युवाओं व महिलाओं की सतर्कता ने गांव व जंगल को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया। वही चामी के ग्राम प्रधान प्रकाश महर ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि फायर सीजन को लेकर वन विभाग तैयारियों के बड़े-बड़े दावे ठोकता है, पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
महर ने वन विभाग को गांव में बनाग्नि को लेकर जागरूकता कार्यक्रम व आग बुझाने के तरीकों की ट्रेनिंग ग्रामीणों को देने की मांग की। आग बुझाने में बबीता देवी ,ईश्वरी देवी, कमला देवी ,पुष्पा देवी, विजय सिंह जगत सामंत, निखिल ,सूरज आदि शामिल रहे। दरअसल पहाड़ों में लंबे समय से बारिश ना होने तथा गर्मी बढ़ने के साथ साथ जंगल भी धधकने लगे हैं।