इंडिया न्यूज: (Locks hanging in post office base service center for last 5 days) डाकघर में बने आधार सेवा केंद्र में मशीन खराब होने से पिछले 5 दिनों से ताले लटके पड़े हैं। जिसके चलते दूरदराज क्षेत्रों से आधार कार्ड बनाने वाले लोगों को काफी परेशान हो रही है।
लोहाघाट डाकघर में बने आधार सेवा केंद्र में मशीन खराब होने से पिछले 5 दिनों से ताले लटके पड़े हैं। जिसके चलते दूरदराज क्षेत्रों से आधार कार्ड बनाने वाले लोगों को काफी परेशान हो रही है। वहीं, मशीन खराब होने के चलते लोगों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। लोग आधार कार्ड बनाए बगैर ही वापस घरों को बैरंग लौट रहे हैं। पूर्व सैनिक रघुवर सिंह ने बताया कि वे लोहाघाट से 25 किलोमीटर धूनाघाट से आए लेकिन यहां मशीन खराब होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। वह आधार कार्ड बनाने के लिए पिछले दो-तीन दिनों से लोहाघाट डाकघर के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन यहां पर कोई काम नहीं बन रहा।
उन्होंने कहा उनके अलावा दूर-दूर क्षेत्रों से कई लोग अपने व बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए लोहाघाट डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। उन्होंने कहा मशीन खराब होने की सूचना एसडीएम(SDM) लोहाघाट को भी दे दी है। वही लोहाघाट डाकघर के पोस्टमास्टर दीपक गोस्वामी ने बताया मशीन के स्केनर में खराबी आने के कारण आधार सेवा पिछले 5 दिनों से बंद पड़ी है। मशीन को ठीक कराने के लिए पिथौरागढ़ भेजा गया है। एक-दो दिन में सेवा शुरू करवा दी जाएगी।