India News (इंडिया न्यूज़),Champawat News: लोहाघाट पुलिस के द्वारा स्कूल वाहनों की चेकिंग के दौरान खेती खान रोड में स्कूल वाहन uk03ta 0025 को क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को ढोने पर सीज कर दिया गया है। लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल बसों व वाहनों की समय-समय पर चेकिंग करी जाती है।
इसी कार्यवाही के तहत आज खेतीखान रोड में एक स्कूली वाहन को क्षमता से अधिक बच्चों को ढोने पर वाहन को सीज किया गया तथा चालक के ड्राइविंग लाइसेंस की निरशतिकरण की कार्रवाई करी जा रही है। एसओ मनीष खत्री ने क्षेत्र के सभी स्कूल प्रबंधकों से स्कूल की बसों व वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठने की अपील करी है।
एसओ ने कहा अगर कोई भी स्कूल वाहन ऐसा करते हुए पाया गया। तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी स्कूल प्रबंधकों से बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए मानकों का पालन करने की अपील करी।