INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), चंपावत: परिवहन मंत्री ने बताया प्रदेश के लिए नई बसें खरीदी जा रही हैं, इसके साथ ही रोडवेज के सभी डिपो को हाईटेक बनाया जा रहा ।
परिवहन मंत्री चंदन रामदास आज अपने चंपावत जिले के दौरे में रहे। जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा उसके बाद लोहाघाट पहुंचे। बता दें, रोडवेज बस स्टेशन लोहाघाट में रोडवेज कर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही रोडवेज कर्मियों ने एजीएम नरेंद्र गौतम के नेतृत्व में लोहाघाट डिपो में बसों की भारी कमी होने की बात परिवहन मंत्री के सामने रखी तथा डिपो को 20 नई बसें देने का मांग पत्र परिवहन मंत्री को दिया। एजीएम गौतम ने बताया डीपो के बसों के बेड़े में से 22 बसें अपना समय पूरा कर चुकी है तथा 10 बसों को भी को भी किसी प्रकार से चलाया जा रहा है।
वहीं, परिवहन मंत्री के द्वारा बताया गया कि प्रदेश के लिए नई बसें खरीदी जा रही हैं और लोहाघाट डिपो को भी पर्याप्त मात्रा में बसे दी जाएंगी। उन्होंने कहा इसके साथ ही रोडवेज के सभी डिपो को हाईटेक बनाया जा रहा है तथा पर्वतीय क्षेत्रों में 32 सीटर बसें चलाई जाएंगी। परिवहन मंत्री ने कहा चार धाम यात्रा के लिए भी पर्याप्त बसों की व्यवस्था कर दी गई है, ताकि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।