India News इंडिया न्यूज़,Chandauli Crime: यूपी के चंदौली जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ पर एक पिता का खौफनाक चेहरा सामने आया है। उसने पत्नी से हुए झगड़े का बदला अपनी मासूम बेटी की जान से लिया। जी हां! पिता ने ही अपनी बेटी को पीट-पीटकर मार डाला। इस वारदात की खबर जिसने भी सुनी वह दंग रह गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आरोपी पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दरअसल अलीनगर थाना क्षेत्र के कटारी गांव निवासी बबलू का सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इस दौरान बबलू को इतना गुस्सा आया कि वह अपना आपा खो बैठा। अपनी ही 3 वर्षीय बेटी प्रीति को बेरहमी से पीटने लगा। कई थप्पड़ जड़ने के बाद उठाकर कई बार पटक दिया। बीच-बचाव में आई मां को भी धक्का दे दिया। वहीं मारपीट की इस घटना में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। जिसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हालात गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। जहाँ बच्ची मौत से जंग हार गई और उसकी मौत हो गई। जब पिता का बहशीपन शांत हुआ तो वह मौके से भागने लगा था, लेकिन पड़ोसियों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद मां बेसुध हो गई तो वहीं इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।
इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पाण्डेय ने बताया कि सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ गया। विवाद के दौरान बच्ची को चोट लगी थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…