India News(इंडिया न्यूज़) चमोली “China Border” :चमोली में शुक्रवार को काली मंदिर के समीप कार्यदायी संस्था ओसिस कंपनी की ओर से चट्टान को विस्फोट कर तोड़ा गया है।
चमोली में हाईवे चौड़ीकरण के दौरान शुक्रवार को कार्यदायी संस्था की ओर से चट्टान को विस्फोट कर तोड़ा गया। विस्फोट करने से भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ सेना के वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है। जिसके बाद से बीआरओ की ओर से मलबा हटाने का काम शुरु कर दिया गया है। बीआरओ के अधिकारियों ने कहा कि शीघ्र ही हाईवे को सुचारु करने की बात कही है।
बता दें, लंबे समय से चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाले नीती हाईवे पर चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। जिसको लेकर शुक्रवार को काली मंदिर के समीप कार्यदायी संस्था ओसिस कंपनी की ओर से चट्टान को विस्फोट कर तोड़ा गया है। जहां मलबा हाईवे के धौली गंगा तक भर गया है। बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि मलबा निस्तारण का काम शुरु कर दिया गया है। जल्द ही हाईवे को सुचारु कर दिया जाएगा।