इंडिया न्यूज: (Kedarnath heli service may be expensive) चारधाम यात्रा में हेली सेवा का किराया बढ़ाने को लेकर विचार चल रहा है। जिसके चलते केदारनाथ की यात्रा पिछले साल से 20 फीसदी अधिक महंगी हो सकती है।
उत्तराखंड में अगले महीने से चारधाम यात्रा शुरु होने वाली है। जिसके चलते सरकार से प्रशासन तक सभी तैयारियों में जुटे है। लेकिन इसे लेकर एक और फैसला सामने आया है। जिससे आपके जेब में असर पड़ सकता हो। बता दें, चारधाम यात्रा को लेकर हेलिकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा अब पिछले साल से करीब 20 फीसदी अधिक महंगी हो सकती है। जिसको लेकर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने केदारनाथ हेली सेवा के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
खबरों के मुताबिक, सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किराये को लेकर सीमा तय करने के निर्देश दिए थे। वहीं अगर बात करें हर साल हेली टिकटों की धांधली की तो सरकार ने इसे लेकर भी कमर कस ली है। बताते चलें कि हर साल टिकटों की बुकिंग और ठगी को लेकर तमाम शिकायतें सामने आती हैं। जिसको लेकर सरकार ने इस साल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग का काम भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को देने जा रही है।