इंडिया न्यूज: (Union Minister Gadkari’s big announcement) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रविवार को अपने परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचे, जहां वो परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में शामिल हुए। ऑलवेदर रोड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नितिन गडकरी आज ऑलवेदर रोड पर चर्चा करेंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी अपने उत्तराखंड दौरे पर है। रविवार को नितिन गडकरी परिवार के साथ परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में शामिल हुए। जहां उन्होंने कहा कि ऑलवेदर रोड का काम पूरा होने से विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा सालभर हो सकेगी। बता दें, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। जिसके बाद देहरादून से दिल्ली का सफर महज दो घंटे का रह जाएगा।
नितिन गडकरी ने निकेतन आश्रम पहुंचने पर कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। जनवरी 2024 तक लोग हवाई यात्रा के बजाय सड़क से यात्रा करना ज्यादा पसंद करेंगे। वहीं अगर बात केदारनाथ में रोपवे की करें तो उसका काम भी शुरू हो गया है। जिसके चलते यात्रा और भी सुगम हो जाएगी।
बता दें, आल वेदर रोड का निरीक्षण करने पंहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज सीएम धामी से वार्ता करेंगे। वार्ता में ऑलवेदर रोड कोे लेकर दोंनो के बीच चर्चा चलेगी।