होम / Chardham Yatra 2023: पीएम मोदी ने जिस गुफा में ध्यान लगाया था उसकी जमकर की जा रही है बुकीग, इतना है बुकीग चार्ज

Chardham Yatra 2023: पीएम मोदी ने जिस गुफा में ध्यान लगाया था उसकी जमकर की जा रही है बुकीग, इतना है बुकीग चार्ज

• LAST UPDATED : April 14, 2023

Chardham Yatra 2023: 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। सबसे ज्यादा भक्तों में केदारनाथ धाम के दर्शन को लेकर उत्साह दिख रहा है। इसी तरह का क्रेज भक्तों में केदारनाथ की ध्यान गुफा को लेकर है। जिसमें  साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ध्यान लगा चुके हैं। ध्यान गुफा की जून तक की बुकिंग फुल हो चुकी है। इस गुफा का बुकिंग रेट 3 हजार रुपए रखा गया है। इसके अलावा वहां दो अन्य गुफाएं भी हैं जिसकी ऑफलाइन बुकिंग की जा रही है।

ये है दिलचस्पी की वजह

पीएम मोदी ने आपने डीम प्रोजेक्ट के तहत तीन ध्यान गुफाएं बनाई है। इनमें से जिस गुफा में पीएम नरेंद्र मोदी ने ध्यान लगाया था, उसकी जून तक की बुकिंग फुल हो चुकी है। यह गुफा मंदिर से लगभग 800 मीटर दूर पीआर मंदाकिनी नदी के दूसरी ओर दुग्ध गंगा के पास स्थित है। जीएमवीएन ने इस गुफा का बुकिंग रेट 3हजार रुपये रखा है। इसके अलावा वहां दो अन्य गुफाएं भी हैं जिसकी ऑफलाइन बुकिंग की जा रही है, लेकिन श्रद्धालु उस गुफा में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान लगाया था।

प्राकृतिक गुफाओं को ध्यान गुफा  के रुप दिया गया

केदारनाथ की पहाड़ियों पर स्थित प्राकृतिक गुफाओं को ध्यान गुफा के रूप में तैयार किया गया है। साल 2018 में एक गुफा का निर्माण नेहरू पर्वतोरोहण संस्थान ने किया था। उसके बाद 2019 में पीएम मोदी ने इस गुफा में ध्यान लगाया था। उसके बाद से यह ध्यान गुफा आकर्षण का केंद्र बनी रही है। श्रद्धालु लगातार यहां आकर ध्यान लगाते हैं और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं।

ये भी पढ़ें:- Time Influential List: दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हुए ये बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox