होम / Chardham Yatra: श्रद्धालुओं की सीमित संख्या से चारो धामों पर इसका असर, क्या बढ़ेगी सरकार की टेंशन?

Chardham Yatra: श्रद्धालुओं की सीमित संख्या से चारो धामों पर इसका असर, क्या बढ़ेगी सरकार की टेंशन?

• LAST UPDATED : April 7, 2023

इंडिया न्यूज: (Due to the limited number of devotees) उत्तरकाशी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चारधाम यात्रा मे सीमित संख्या के दुष्परिणाम आने लगे है। ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल के दैनिक रिकार्ड से इसे देखा जा सकता है।

खबर में खास:-

  • 5500 की संख्या सीमित करने से इसका असर पड़ा
  • विकल्पों पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा

5500 की संख्या सीमित करने से इसका असर पड़ा

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जल्द शुरु होने जा रही है। जिसे लेके सरकार द्वारा पूरी तैयारी का आश्वासन दिया जा रहा है। पर कहीं ना कहीं अभी तैयारी में कमी नजर आ रही है। बता दें, यमुनोत्री मे 5500 की संख्या सीमित करने से इसका असर चारो धामों पर पड़ चुका है। एक तरफ जहां यमुनोत्री मे मई माह के पंजीकरण फुल है। तो वहीं गंगोत्री 55% केदारनाथ 35% और बद्रीनाथ लगभग 50% पंजीकरण खाली है।

विकल्पों पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा

इसी के मध्य नजर चारधाम पर्यटन व्यवसायी 10 अप्रैल को चारो धामों मे जिला, तहसील और थाना स्तर पर प्रदर्शन सामूहिक रूप से करेंगे। उसके उपरांत तालाबंदी, चक्काजाम, आमरण अनशन,असहयोग जैसे विकल्पों पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है।

Also Read: Cyber Crime: साइबर ठगों से रहें सावधान, बड़े अधिकारियों की फोटो WhatsApp डीपी पर लगाकर मांगे जा रहे रुपये

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox