India News (इंडिया न्यूज),देहरादून:”Chardham Yatra” मंगलवार की सुबह 7:40 बजे रुद्राक्ष नामक कंपनी ने 11 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम के लिए पहली उड़ान भरी। रुद्राक्ष एविएशन के निदेशक श्रेया छाबरी ने कहा कि जौलीग्रांट में युकाडा के हेलीपैड से पहली बार रुद्राक्ष एविएशन की दो धामों के लिए सेवा शुरू की गई है।
जौलीग्रांट हेलीपैड से केदारनाथ के लिए पहली बार हेली सेवा
हेलीपैड सेवा पहली बार दो धामों के लिए शुरू
खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया
हरिद्वार प्राइवेट हेलीपैड से अपनी उड़ान भरी
चार धाम जानें वाले यात्रियों को धामी सरकार ने एक और नया तौहफा दिया है। बता दें, राजधानी देहरादून के जौलीग्रांट से हेलीपैड सेवा पहली बार दो धामों के लिए शुरू कर दी है। मंगलवार की सुबह 7:40 बजे रुद्राक्ष नामक कंपनी ने 11 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम के लिए पहली उड़ान भरी। जिसके बाद से अब यात्रियों के लिए चार धाम की यात्रा और भी आसान कर दी गई है। इसके साथ ही भक्तों के चेहरे पर मुस्कान है।
बता दें कि यात्री सुबह छह बजे ही हेलीपैड सेवा के लिए जौलीग्रांट पहुंच गए थे। लेकिन मौसम खराब होने के चलते किसी कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। जिसके थोड़ी देर बाद मौसम साफ होने पर हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ धाम के लिए अपनी पहली उड़ान भरी।
रुद्राक्ष एविएशन के निदेशक श्रेया छाबरी का कहना है कि जौलीग्रांट में युकाडा के हेलीपैड से पहली बार रुद्राक्ष एविएशन के 18 सीटर एमआई डबल इंजन हेलीकॉप्टर की दो धामों के लिए सेवा शुरू की गई है। इसके साथ ही पिछले साल कंपनी के हेलीकॉप्टर ने हरिद्वार प्राइवेट हेलीपैड से अपनी उड़ान भरी थी।